Home छत्तीसगढ़ निजात कार्यक्रम अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता संपन्न

निजात कार्यक्रम अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता संपन्न

139
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
अंतर्गत नारकोटिक्स ड्रग एवं अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय की अधिकांश छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं नशे के दुष्प्रभाव एवं उनसे बचाव शीर्षक के अंतर्गत निबंध लेखन किया। निबंध लेखन के पूर्व चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह ठाकुर के द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए निजात अभियान के बारे में बताया गया तथा छात्राओं को नशे से दूर रहने के साथ साथ अपने आसपास एवं समाज में व्याप्त नशाखोरी को दूर करने में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया। छात्राओं की जिज्ञासाओं को सरल भाषा में समझाया गया। साथ ही अभिव्यक्ति एप्प के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत एवं सहयोग की जानकारी भी प्रदान की गयी। आज के इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संस्था से प्राचार्य सुश्री कल्पना खरे, व्याख्याता नागेंद कौशिक,अरविंद पाण्डेय, संजय निकुंज,सौरभ सिंह,ऋ ग्वेंद्र सिन्हा, दीपक अनुरागी एवं स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here