Home छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन के लिए टीम रवाना, डीएफओ अभिषेक जोगावत एवं...

तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन के लिए टीम रवाना, डीएफओ अभिषेक जोगावत एवं एसडीएम डिगेश पटेल ने दिखाया हरी झंडी

356
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
 ग्रामीण पर्या विकास संस्थान धरमजयगढ़ एवं वन विभाग धरमजयगढ़ के संयुक्त मार्गदर्शन में साहसिक पर्यटन के लिए आज टीम रवाना हुई। तीन दिवसीय इस ट्रेकिंग में 21 स्कूली बच्चे शामिल हैं। जो प्रोफेसर धीरेंद्र मालिया एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में भ्रमण करेगी। सुबह वन विभाग विश्राम गृह से डीएफओ अभिषेक जोगावत, एसडीएम डिगेश पटेल, एसडीओ फारेस्ट बालगोविंद साहू ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। डीएफओ ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धरमजयगढ़ से टीम ट्रेकिंग के लिए जा रही है जो बड़ी खुशी की बात है। सभी टीम भावना के साथ इस यात्रा को सफल बनावें। एसडीएम ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। इसमें शासन प्रशासन का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। एसडीओ फारेस्ट ने भी बधाई शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग में नया देखने सीखने को मिलेगा। जिसे संजोकर रखना है। बता दें कि ट्रेकिंग टीम तीन जिला रायगढ़, कोरबा, सरगुजा के सरहदी इलाकों में भ्रमण करेगी। जिसमें लामपहाड़, छुहीपहाड़, गौरपहाड़ जिनकी ऊंचाई 37 सौ फीट है। दो रात तीन दिन के इस ट्रेकिंग में ग्रामीण जनजीवन, वन संपदा, पर्यटन महत्व स्थल, आदिवासी संस्कृति, वन्य जीव जंतु आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। ट्रेकिंग में नारायण चंदेल, गुलाब पटेल, विजय शर्मा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग का सहयोग मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here