जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। खेल प्रतिभा एवं युवाओं को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है और इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है साथ ही उनकी क्षमता का भी विकास होता है। उक्त विचार धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के हैं जो उन्होंने उस वक्त व्यक्त किए जब ग्राम छाल में जेएमडी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. चनेशराम राठिया एवं शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इससे पहले छाल पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य मालती राठिया, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर साहू, जनपद सदस्य मीरा खूंटे के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा सुवा नृत्य, कर्मा नृत्य, फूल माला व पटाखों से लालजीत सिंह राठिया का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि नीलाम्बर राठिया, जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, थाना प्रभारी बी एस डहरिया तथा सरपंच अनिरुद्ध राठिया ने भी सम्बोधित किया।18 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला नगोई व डोमनारा के मध्य खेला गया। जिसमे डोमनारा को हराकर नगोई विजेता बनी। समिति द्वारा विजेता नगोई को 25000 व ट्रॉफी, उपविजेता डोमनारा को 15000 व ट्रॉफी, तृतीय स्थान में रहे लैलूंगा को 8000 व ट्रॉफी तथा चतुर्थ ईनाम 5000 व ट्रॉफी केसी मांडसरोवर को दिया गया। बेस्ट रेडर नगोई के दीपक, बेस्ट डिफेंडर नगोई के दुर्गेश तथा बेस्ट आलराउंडर डोमनारा के रितेश घोषित किये गए। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज ठाकुर व शिक्षक भारतभूषण सोनी ने किया। पुरे टूर्नामेंट को सफल ढंग से सम्पन्न कराने में मैच रेफरी श्रवण सिदार, सीतराम सिदार, एन के मेश्राम, सन्नी उराव,चिंतामणि चक्रधारी, महेश प्रधान तथा गांव के संतराम राठिया, जनीलाल राठिया, कृष्णा राठिया, नन्दलाल यादव, फूलसिंह राठिया, योगेंद्र यादव, भजन राठिया, मनी राठिया, कुमार राठिया, दुधेश्वर राठिया, प्रेम डनसेना, चितेश साहू, पिंटू, अर्जुन, तेजा,परमेश्वर, संदीप, गोपाल, पंकज, नरेश, डूलेन्द्र, कमल, छेदू, लोकेश, प्रकाश, भास्कर, रवि, सुनील, पुष्पन, दीपक, बुंदेश्वर, रेशम, सुरेश, युवराज, वीसी, लक्ष्मण, रत्ना, प्रदीप, लक्की, साहिल, हिरा, विक्की, सुमन, भूपेश तथा जे एम डी स्पोर्ट्स क्लब का विशेष सहयोग रहा। समापन अवसर पर महेश ठाकुर, सजन अग्रवाल, प्रताप सिंह राठिया, केदार नाथ देवांगन, उपसरपंच अनिल भगत, दिलीप सारथी, डी एल ग्वालवंशी, गोपाल राव आदि उपस्थित थे।