Home छत्तीसगढ़ गांजा तस्करी करते एक गिरप्तार, बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

गांजा तस्करी करते एक गिरप्तार, बेलगहना पुलिस की कार्यवाही

631
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

रतनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के निर्देश पर नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने की निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान दिनांक 15.जनवरी को बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बिलासपुर की ओर से एक युवक एक्टीवा वाहन मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है। बेलगहना पुलिस को मिली उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा आशीष अरोरा दिशानिर्देश पर बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह, प्रआर रूद्रशंकर तिवारी, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, ईश्वर नेताम की टीम गठित कर दारसागर चौक चौकी बेलगहना में मुखबिर के निशादेही पर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर बिलासपुर की ओर से हीरो ड्यूट क्र सीजी 10 एपी 3934 को पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम छगेन्द्र उर्फ वरूण साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 07 माह सा. गंगाश्री जिम के पास विनोबानगर तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर बतलाया । विधिवत कार्यवाही के दौरान आरोपी के वाहन के डिक्की से मादक पदार्थ गांजा वजनी 04 किलोग्राम बरामद हुआ. उक्त प्रकरण में बेलगहना पुलिस द्वारा आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 04 किलोग्राम, परिवहन में प्रयुक्त वाहन क सीजी 10 एपी 3934, एवं मोबाईल कुल कीमती 116000 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी से जप्त मादक पदार्थ गांजा को किसी स्थान से लाया गया है तथा कहां जा रहा था। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here