जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिवार गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ जन जागरूकता बच्चों के सर्वांगीण विकास, नशा मुक्ति रैली, पर्यावरण संरक्षण, युवा सहभागिता, देश की संस्कृति गौरव अखंडता एवं विकास में निरंतर सहभागिता हेतु सदैव तत्पर रहती है। इसी तारतम्य में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर, पूरे विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार बिना उनकी महत्ता को भुला, विषय पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण तथा गीत का आयोजन किया गया था। विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व एवं प्रचार प्रसार पर जानकारी दी गई। बता दें कि प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित की गई थी। तथा 10 जनवरी 2006 से विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। विद्यालय में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता की झांकी निकाली गई थी। वहीं विविध प्रकार के कार्यक्रम रंगोली, गीत, भाषण, युवाओं की भागीदारी देश विकास में, नशा मुक्ति, स्वच्छता आदि विषयों पर जनसमूह को संदेश देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के लिए शिक्षक आलेख को प्रभारी बनाया गया था। कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रयास सराहनीय रहा।