Home छत्तीसगढ़ जनता की अदालत में क्षेत्र की समस्याओं पर जोहार छत्तीसगढ़ से एसडीएम...

जनता की अदालत में क्षेत्र की समस्याओं पर जोहार छत्तीसगढ़ से एसडीएम डिगेश पटेल की बेबाक बातचीत … क्षेत्र की जनता को सुलभ प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता-डिगेश पटेल

453
0

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने आज जोहार छत्तीसगढ़ के कॉलम जनता की अदालत में बेबाकी से अपनी बात रखी। क्षेत्र से जुड़े अनेक समस्याओं पर हमारे रिपोर्टर ने सवाल किये। जिसपर एसडीएम पटेल ने बड़ी ही गंभीरता से जबाब दी है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के अधिकारी डिगेश पटेल की पदस्थापना तहसीलदार घरघोड़ा, लैलूंगा के साथ-साथ 25 दिन के लिए धरमजयगढ़ तहसीलदार पद पर रहे। जिसके बाद कोंडागांव में ढाई साल तक एसडीएमए, सीईओ एवं खाद्य अधिकारी रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रा डेढ़ साल के कार्यकाल में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराए। जिसके बाद संयुक्त कलेक्टर पर पदोन्नत होकर जिला रायगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा रहे। पिछले चार महीने से एसडीएम धरमजयगढ़ पद पर पदस्थ हैं।

सवाल- अनुविभाग धरमजयगढ़ वनांचल एवं सुदूर क्षेत्रों में फैला है, जहां सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था बनाने क्या प्राथमिकता है?
जबाब- यह बड़ा अनुविभाग है जहां जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोग निवासरत हैं, जो जंगलों या पहाड़ों पर भी निवास करते हैं। जिनकी समस्याओं को जानने के लिए उन ग्रामों में जाना एवं समय-समय पर बड़े स्तर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि उन्हें शासकीय सुविधा या योजनाओं का लाभ मिल सके।
सवाल- क्षेत्र में प्रस्तावित कई कोल ब्लॉक में प्रभावित किसानों की मांग पूरी होने की कितनी संभावना है?
जबाब- धरमजयगढ़ के छाल क्षेत्र में कोल खनन चालू है। जहां कुछ मांगों को लेकर समय-समय पर अवरोध उत्पन्न होता है। वहीं यहां पर दुर्गापुर कोल ब्लॉक एसईसीएल के लिए प्रस्तावित है। जिसमें मुआवजा राशि को लेकर प्रभावितों में संशय बनी हुई है। जिसे समाधान करने प्रयास किया जा रहा है। जिससे आम सहमति से प्रकिया पूर्ण कर कोल खनन शुरू किया जा सके।
सवाल- धरमजयगढ़ से कापू मार्ग में बिना भू-अर्जन किए निजी भूमि पर नियम विरुद्ध निर्माण कराया जा रहा है?
जबाब-यह मार्ग एडीबी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण किया जा रहा है। जिसमें कुछ गांवों की निजी जमीन प्रभावित हुआ है। जिनकी भू-अर्जन की प्रकिया जारी है। जिनका अवार्ड पारित होने के बाद मुआवजा राशि दे दी जाएगी। जहां प्रभावित किसानों की सहमति से निर्माण किया जा रहा है। वहीं प्रभावित मार्ग में बने परिसंपत्तियों का मुआवजा वितरण किया जा चुका है।
सवाल- कापू से पत्थलगांव मार्ग के प्रभावित किसान मुआवजा राशि के लिए आज भी किस कारण से भटक रहे हैं?
जबाब- हां उस मार्ग को निर्माण हुए लगभग पांच साल हो गया। जिसमें पांच गांव के किसान प्रभावित हुए हैं। जिन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है। जिनके द्वारा मूझे कई बार आवेदन पत्र दिया गया है। जिस पर मैंने कलेक्टर रायगढ़ को पत्र प्रेषित कर मामले की जानकारी दी थी। जिसमें मुआवजा वितरण की अनुमति मिल गई है। बहुत जल्द ही संबंधित किसानों को मुआवजा राशि वितरण कर दी जाएगी।
सवाल-नगर पंचायत के समीप उद्यान की जमीन को नगर पंचायत द्वारा काम्प्लेक्स बनाने के लिए खाली कराया गया था, लेकिन अब उसमें लगातार कब्जा जारी है।?
जबाब-जोहार छत्तीसगढ़ में प्रकाशित समाचार के माध्यम से मुझे अवैध बेजा कब्जा करने की जानकारी मिली है। उक्त जमीन पर महिला कांग्रेस भवन निर्माण के नाम पर कनिजा बेगम द्वारा लगभग 3 डिसमिल जमीन की मांग की गई है। लेकिन अभी तक आबंटित नहीं कि गई है। यदि किसी के द्वारा कब्जा किया जा रहा है तो तत्काल उस पर बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।
सवाल- तहसील परिसर में शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है?
जबाब- जब मेरी पोस्टिंग हुई तो मैंने देखा कि परिसर में सार्वजनिक शौचालय के कमी से यहां आने वाले लोगों को बहुत ही परेशानी हो रही है। जिसके लिए मैंने सीईओ धरमजयगढ़ एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत को पत्र लिखा था। जिसमें 10 लाख की स्वीकृति मिली है। अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
सवाल- इतने बड़े अनुविभाग में सुचारू रूप से प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में शारीरिक एवं मानसिक तनाव होता होगा जिससे मुक्ति पाने के लिए क्या करते हैं?
जबाब- क्षेत्रफल बड़ा होने के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी है और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती है। जिससे शारीरिक एवं मानसिक तनाव होना स्वाभाविक है। जिसके लिए मैं प्रतिदिन सुबह एक घंटा योगा या अन्य शारीरिक व्यायाम के साथ खेल खेलता हूं। बैडमिंटन मेरा पसंदीदा खेल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन हो सकता है, और स्वस्थ मन से ही किसी कार्य को सफलता पूर्वक किया जा सकता है। मैं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी शारीरिक रूप स्वस्थ रहने के प्रेरित करता हूं। क्षेत्र में हो रहे क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करता हूं।

    पटेल जी आपने हमारे सवालों का बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
        आपको और आपकी टीम को भी बहुत बहुत धन्यवाद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के लिए ताकि समय पर उसका समाधान किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here