जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लड़ाई लड़ रही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ का दायित्व ऋषभ तिवारी को सौंपी गई है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा की सहमति से जिलाध्यक्ष नवरतन शर्मा ने धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी ऋषभ तिवारी को सौंपी है। बता दें अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नारायण बाईन द्वारा इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त हुई थी। ऋषभ तिवारी लंबे अरसे से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए हैं। इनके नियुक्ति से समिति को और नई मजबूती मिलेगी। बता दें कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति देश के ज्यादातर राज्यों में कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी यह संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस संगठन के सम्मेलन में भूपेश बघेल ने सरकार बनने पर कानून बनाने की घोषणा की थी। जिसका ड्राप्ट बनकर विधानसभा में अटका हुआ है। जिसे कानून बनवाने के लिए लड़ाई चल रही है। ऋषभ तिवारी की नियुक्ति से पत्रकार जगत में खुशी है।