Home छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बने वीरेन्द्र यादव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बने वीरेन्द्र यादव

87
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के 55 वें प्रांत अधिवेशन मां सर्वमंगला की पावन धरा देश की ऊर्जा धानी कोरबा में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रांत के कोने कोने से 800 से अधिक छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में अनेक सत्रों के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को छात्र प्रतिनिधियों को प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बताया अधिवेशन के दूसरे दिवस को कोरबा नगर में विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी जिलों के स्थानीय परंपरा को दिखाया गया। जिसमें जशपुर जिला के कार्यकर्ता धोती और जशपुरिया गमछा पहने हुए थे। जो सभी जिलों से अलग और सुंदर लग रहे थे इस शोभा यात्रा को कोरबा के जनमानस द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। जिसमें पूरा नगर हर्ष से डुबा नजर आ रहा था। अधिवेशन के तृतीय दिवस प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार हुआ। जिसमें जशपुर जिला के विद्यार्थी विस्तारक रामेश्वर कश्यप को बनाया गया। तथा विभाग संयोजक गगन यादव को तथा जिला संयोजक वीरेन्द्र यादव को बनाया गया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुलशन पाण्डेय, तुलेश नायक, इन्दु सिंह,रोहित साव को नवनियुक्त किया गया ज्ञात है की वीरेंद्र यादव विद्यार्थियों के समक्ष काफ ी लोकप्रिय हैं वे लगातार विद्यार्थियों की आवाज उठाते आ रहे हैं। पूरे जशपुर जिला के सबसे सक्रिय एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं वो विद्यार्थी परिषद से काफ ी समय से जुड़े हुए हैं उनमें काफ ी अनुभव जिसका उपयोग वे जशपुर जिला के लिए करेंगे वीरेंद्र यादव के जिला संयोजक बनते ही सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहोल है सभी वीरेंद्र यादव को बधाई दे रहे हैं। जिला संयोजक बनने के बाद वीरेंद्र यादव ने बताया कि वे जशपुर जिला को सबसे सक्रिय जिला बनाएंगे और संगठन का कार्य को आगे बढ़ाएंगे तथा हर छोटी से छोटी समस्या का निराकरण करेगें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जशपुर से कुल 30 कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन में हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here