Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के पंचों ने सरपंच के विरुद्ध जिला कलेक्टर के...

ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली के पंचों ने सरपंच के विरुद्ध जिला कलेक्टर के समक्ष किया शिकायत

284
0

मिथून यादव
जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
कोरबा जिला के जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में सरपंच एवं सचिव के द्वारा फ र्जी प्रस्ताव बनाकर 14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि फ र्जी तरीके से गबन किया गया है। सरपंच के द्वारा करीबन 110000-120000 लाख रूपये आहरण कर लिया गया है। इस संबंध में पंचो का कहना है कि जब से सरपंच बने हैं तब से पंचायत के किसी भी कार्यों का जानकारी नहीं दिया जा रहा है। हमारे सरपंच के द्वारा प्रत्येक काम में बहुत ही गड़बड़ी किया जा रहा है। यहां तक कि पंचों का मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है और ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में सभी विभाग के पैसे को सरपंच के द्वारा डकार लिया जाता है। पंचायत में इस प्रकार की गड़बड़ी गांव के आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जाता है और गलत तरीके से पैसे को निकाला जाता है। जब से सरपंच बने हैं तब से सरपंच की मनमानी चल रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली मे पंचो के बिना प्रस्ताव रजिस्टर मे हस्ताक्षर भी हो जाता है रुपये भी आहरण हो जाते हैं। पंचायत के सिया पटेल पूर्व उपसरपंच के द्वारा 28 मई 2022 को पंचायत सचिव के समक्ष सुचना का अधिकार लगाकर पंचायत में किये गए कार्यों एवं आय .व्यय का जानकारी मांगा गया था जिसका आज दिनांक तक किसी भी तरह की जानकारी उक्त कर्मचारी द्वारा नहीं दिया गया है। पंचों का मानना है कि सरपंच के द्वारा गड़बड़ी किया जा रहा तब तो हमें पंचायत के किसी भी कार्यों के आय व्यय का अवगत नहीं कराया जा रहा है। पंचायत के नवाडीह ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए 4.5 जगह पर सींटेक्स लगा कर पानी की व्यवस्था किया गया था जिसे सरपंच पति द्वारा दादागिरी पूर्वक उखाड़ कर वहां से ले जाया गया है। जिससे पानी की समस्या अब भी बरकरार है। पंचो ने कहा है अगर चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो हमारा प्रदर्शन उग्र रहेगा। देखना यह है की शासन प्रसाशन का ध्यान इस ओर कब जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here