जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
छत्तीसगढ़ की युवा आईएएस रैना जमील जो वर्तमान में सक्ती एसडीएम के पद पर कार्यरत थी। अब उनका स्थानांतरण बलरामपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ के पद पर हो गया है। इधर 27 दिसंबर की शाम सक्ती नगर के पत्रकारों के बीच रैना जमील मेडम की एक पत्रकारवार्ता संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों पर चर्चा की साथ ही सक्ती नगर में आगामी दिनों के लिए उनकी क्या कार्ययोजना थी पर भी उन्होंने खुलकर बात की। जिला प्रेस क्लब सक्ती के प्रेस संवाद कार्यक्रम में एसडीएम सक्ती रैना जमील ने पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में उन्हें सबका बराबर सहयोग मिला है। 2019 बैच की आईएएस अफ सर रैना जमील सक्ती में करीब 17 माह तक कार्य की है। उनके रहते हुए सक्ती ब्लाक से जिला बना और उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए है। पत्रकारवार्ता में राम नरेश सिंह यादव के प्रश्न पर उनके पास सक्ती के लिए आगामी दिनों के लिए क्या कार्ययोजना थी। के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नगर में बच्चों के लिए एक व्यवस्थित पार्क बनाने की उनकी योजना थी इसके साथ ही नगर के सभी तालाबों को बेहतर और सुव्यवस्थित करने की योजना थी। सभी तालाबों को नहर से लिंकेज करते हुए सभी का जीर्णोद्धार करने की उनकी योजना थी। एवं बेजा कब्जा को हटाकर वहां पर निर्माण कार्य की योजना इस दौरान उपस्थित।