Home छत्तीसगढ़ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं सीख रही व्यवसाय की कला

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं सीख रही व्यवसाय की कला

746
0


जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंतर्गत रीटेल के कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्राओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण संस्था प्रमुख सुश्री भारती त्रिवेदी के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। संस्था के व्यावसायिक प्रशिक्षक राजेश कुमार तिवारी के द्वारा अंचल के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों मे छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगर के दुकान पर जा जा कर व्यवहारिक रूप से जानने और समझने के लिए प्रायोगिक रूप से रुबरू हो रहे हैं। इस दौरान छात्राएं रविश गारमेंट्स व परिधान गारमेंट्स आदि प्रतिष्ठानों पर जा कर व्यापार के गुण सीख रहे हैं। इसमे ग्राहक से संवाद करना ग्राहक को समान प्रदर्शित करना सामाग्री प्रबंधन वास्तु प्रदर्शित कर ग्राहक को संतुष्ट करते हुवे वस्तु विक्रय करने के सभी कला प्रतिष्ठान प्रमुखों के द्वारा छात्राओं को बतया जा रहा है जिससे छात्राएं पढ़ाई के बाद स्वयं का व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं या प्रतिष्ठानों मे अच्छे पद पर अपनी सेवा दे सकते हैं इससे छात्राएं बहुत उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here