जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ में बंद हो गई है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी मोर आवास मोर अधिकार का नारा देकर घर-घर पहुंच रही है। मंडल धरमजयगढ़ क्षेत्र के पंचायतों में भी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का पहला चरण संपन्न हुआ। मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव के नेतृत्व में सभी पंचायतों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया था। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत में पहुंच कर मोर आवास मोर अधिकार के तहत हितग्राहियों एवं आम जन को मोर आवास मोर अधिकार के तहत संपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें गोकुल नारायण यादव, टीका राम पटेल, तारा सिंह राठिया, हरिश्चंद्र राठिया, रामनाथ बैगा, राधे श्याम राठिया, रजनी राठिया, मनोज शर्मा, निलमणी पटेल, महेश चैनानी, अनिल पांडेय, शिशुपाल गुप्ता, किशोर बेहरा, मोती बेहरा, वीणा विश्वास, लक्ष्मी राठिया, सुभाष मंडल, सांसद प्रतिनिधि भरत साहू, किशोर राठिया, शशी पटेल, धनेश्वर भट्ट, सहित अनेक कार्यक्रर्ताओं को पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं सभी ग्राम पंचायतों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए थे।