Home छत्तीसगढ़ 6 IAS और 2 IPS अधिकारियों का स्थानांतरण, महासमुंद एसपी बदले गए

6 IAS और 2 IPS अधिकारियों का स्थानांतरण, महासमुंद एसपी बदले गए

380
0


जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।

राज्य सरकार ने सोमवार देर शाम 6 भारतीय प्रशासनिक (IAS) और 2 पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. मंत्रालय में महत्वपूर्ण फेरबदल में हिमशिखर गुप्ता को उद्योग विभाग से हटाकर सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अब उद्योग विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश यादव संभालेंगे. वहीं महासमुंद जिले का एसपी बदल दिया गया है. गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में भोजराम पटेल को महासमुंद पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी से हटाकर 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल बीजापुर का सेनानी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह पर धर्मेंद्र सिंह छवई को महासमुंद का एसपी बनाया गया है. छवई अभी तक रेलवे पुलिस में एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय-संचालनालय में पदस्थ छह अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं. आईएएस भुवनेश यादव को वाणिज्य, उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है. उनके पास उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण सचिव और नि:शक्तजन आयुक्त की जिम्मेदारी पहले की तरह बनी रहेगी. अभी तक उद्योग विभाग संभाल रहे आईएएस हिमशिखर गुप्ता को अब सहकारिता विभाग का विशेष सचिव-स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. उनके पास वाणिज्यिक कर और योजना, आर्थिक सांख्यिकी व 20 सूत्रीय कार्यक्रम विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी. आईएएस जनक प्रसाद पाठक को सहकारी संस्थाओं का पंजीयक बनाकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. पाठक के पास अभी तक जल संसाधन विभाग और आपदा से राजस्व विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी थी। आईएएस सत्यनारायण राठौर को संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति से हटाकर स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा का संचालक बनाया गया है. उनके पास पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं और वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी बनी रहेगी. आईएएस अनुराग पाण्डेय को जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. उनको राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी. अनुराग अभी तक स्थानीय निधि एवं संपरीक्षा में संचालक थे. उनके पास उद्योग विभाग के विशेष सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी थी. आईएएस गौरव कुमार सिंह को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव के साथ राज्य ग्रामीण औद्योगिक पार्क-RIPA का प्रभारी अधिकारी बना दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here