जोहार छत्तीसगढ़-सक्ति।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एव जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति सकती द्वारा शासकीय उच्च माध्य विद्या जाजंग में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुभारंभ बाबा साहब अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पिसत कर राज्यगीत के साथ किया गया प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी आर साहू ने मोटर यान अधिनियम पास्को कानून तथा प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी बातों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया उन्होंने कहा की कानून के समक्ष सभी समान है यदि हमको संविधान के अंतर्गत अधिकार मिला है तो हमारे कर्तव्य भी निहित है जिसका पालन किया जाना अनिवार्य है लैंगिक अपराध गुड टच बैड टच रैगिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया इस अवसर पर सरपंच रमशिला गबेल, कन्हैया गबेल, संस्था के प्रभारी प्राचार्य राम सिंह पटेल, जी एस भास्कर, विद्या भूषण राठौर, इतवार सिंह, कंवर अनिल देवांगन, मीना मरावी, गजेंद विजय खूंटे, आरक्षक विकास सिंह राठौर गणमान्य नागरिक विद्यार्थीगण उपस्थित थे मंच संचालन व्याख्याता विजय खूंटे ने किया।