जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
आरोपी नंददास वैष्णव एवं गिरवर वैष्णव तथा एक अपचारी बालक जमीन विवाद को लेकर ग्राम कोनचरा में भागवत गंधर्व पर प्राणघातक हमला कर फ रार हो गये थे। उक्त मामले में चौकी बेलगहना में अपराध 454/2022 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई थी। जो आहत के चोट को गंभीर एवं संघातित होने से प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी जाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, उक्त कड़ी में उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फ रार आरोपियों के गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन में मुखबिर से आरोपियों के लूकछिप कर गांव में आने की सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा कोनचरा मार्ग में घेराबंदी कर संघातित हमले के फरार आरोपी 1 नंददास वैष्णव पिता स्व. भगवान दास वैष्णव उम्र 45 वर्ष साकिन बाजारपारा कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा 2 गिरवर वैष्णव पिता नंददास वैष्णव उम्र 20 वर्ष साकिन बाजारपारा कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा एवं एक अपचारी बालक को गिरप्तार कर आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त छड़ एवं डंडा जप्त कर आरोपियों को 16अक्टूर 2022 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, रूपचंद धलेन्द्र का विशेष योगदान रहा है। 01 नंददास वैष्णव पिता स्व.भगवान दास वैष्णव उम्र 45 वर्ष निवासी बाजारपारा कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा 02 गिरवर वैष्णव पिता नंददास वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी बाजारपारा कोनचरा चौकी बेलगहना थाना कोटा 03 अपचारी बालक।