Home छत्तीसगढ़ आखिर किसके सह पर चल रहा खुलेआम अवैध कबाड़ का धंधा … चोरी...

आखिर किसके सह पर चल रहा खुलेआम अवैध कबाड़ का धंधा … चोरी का माल खपाया जा रहा कबाडिय़ों के पास, हर दिन हो रही रेलवे की समान की चोरी… कार्यवाही नहीं होने से कबाडिय़ों के हौसले बुलंद

327
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबार बड़े मजे से फल फुल रहे हैं, जिधर देखों उधर अवैध कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ क्षेत्र में कुकरमुत्ते की तरह फैले अवैध कबाड़ दुकान की। गली मोहल्ले में दुकान खोलकर चोरी का माल खपने का काम कर रहे इन दुकानदारों को धरमजयगढ़ पुलिस का जरा सा भी डर भय नहीं है। धरमजयगढ़ क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ी दुकान के कारण ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटना बढऩे लगा है। अब तो ऐसा हो गया है कि घर के बाहर अगर कोई लोहे का समान छुट जाये तो आप भूल जाईये की आपको वो समान मिल जायेगा। कबाडिय़ों ने तत्काल चोरी का समान ठीकाना लगा देते हैं। और जब से धरमजयगढ़ क्षेत्र में रेलवे चालू हुआ है तब से तो कबाडिय़ों के मौज हो गये हैं लोग रेलवे के समान को चोरी कर कबाडिय़ों के पास लाकर बेच रहे हैं। इसकी खबर होने के बाद भी इन कबाडिय़ों पर कार्यवाही नहीं होना समझ से परे हैं। आज से कुछ साल पहले धरमजयगढ़ क्षेत्र में एक दो कबाड़ की दुकान था पर अब यही दुकानदार अवैध तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में भी अपनी कई शाखाएं खोलकर चोरी की समान की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। गली मुहल्ले में अवैध कबाड़ की दुकान होने से गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी चोरी करना सीख रहे हैं। मजेदार बात है कि इन कबाडिय़ों के कारण धरमजयगढ़ क्षेत्र से अनगिनत बोर मशीन की चोरी हो रहे हैं इसके बाद भी इन कबाड़ चोरी पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होनो लोगों के समझ से परे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here