Home छत्तीसगढ़ पर्यटन क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा धरोहर को एक नई पहचान मिल सकती...

पर्यटन क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा धरोहर को एक नई पहचान मिल सकती है- गुलाब कमरों

138
0


जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
एमसीबी जिले के अंतर्गत आने वाले जनकपुर हर चौका, गौर घाट सिद्ध बाबा मंदिर ऐसे कई स्थान है जिसे पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिल सकती है साथ ही स्थानीय लोगों को एक बेहतर रोजगार मुहैया हो सकता है। आपको बता दें कि जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले ऐसे कई क्षेत्र हैं जो कि पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान प्रदेश को दे सकते हैं जिसको लेकर जनकपुर भरतपुर विधानसभा के विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने प्रदेश सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को चौमुखी विकास देने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में जिला एमसीबी के कई ऐसे स्थान है जिन्हें पर्यटन के रूप में विकसित कर प्रदेश को एक नई पहचान मिल सकती है अपनी बात रखते हुए विधायक कमरों ने बताया कि जनकपुर के हर चौका से शुरुआत की जाए तो रमदाहा जलप्रपात गौर घाट सिद्ध बाबा मंदिर ऐसे कई स्थान हैं जो की प्राकृतिक सुंदरता से भरे हुए हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार इन चुने हुए स्थानों को डेवलप करके पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान देने की कवायद शुरू कर दी है इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश को पर्यटन के रूप में जहां एक नई पहचान मिलेगी वही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here