जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैंठे हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल में बैठने से नगर की सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे चरमरा रही है। सफाई कर्मियों का मांग है कि एल्डरमेन के खिलाफ पुलिस थाना धरमजयगढ़ में शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जब तक पुलिस एल्डरमेन पर कार्यवाही नहीं करती है तब तक सफाई कर्मियों का आंनदोलन जारी रहेगा। हम आपको बता दे कि सफाई कर्मियों का आरोप है कि एल्डरमेन महेश जेठवानी द्वारा सफाई कर्मियों से हमेशा गली गलौच करते हैं। 17 सितंबर को भी एल्डरमेन द्वारा इन लोगों के साथ गाली गलौच किया था जिसके बाद से सफाई कर्मियों ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया था। आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज सफाई कर्मियों ने काम बंदकर हड़ताल में बैठे हैं। नगर में चर्चा है कि एल्डरमेन विधायक राठिया के करीबी होने के कारण इन पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। हां एक बात तो साफ है कि इन दोनों की लड़ाई में नगर का हाल बूरा हो रहा है, हर तरफ गंदगी का आलाम देखने को मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि सफाई कर्मियों के साथ मिलकर कुछ निराकरण करें। नगर में एक ओर चर्चा है कि सफाई कर्मियों के समर्थन में पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी भी काम बंद करने वाले हैं अगर पानी सप्लाई करने वाले इनके समर्थन में आते हैं और पानी सप्लाई बंद कर देते हैं तो नगर वासियों को पानी के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।