जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी एल्डरमेन के खिलाफ काम बंदकर धरने में बैंठ गये हैं। हम आपको बता दे कि सफाई कॢमयों का आरोप है कि एल्डरमेन महेेश जेठवानी सफाई कर्मियों से हमेशा गाली गालौज से बात करते हैं। 17 सितंबर की सुबह नगर पंचायत के कर्मचारी सुनील तिवारी एवं सफाई कर्मचारियों को किसी बात को लेकर एल्डरमेन महेेश जेठवानी गाली गलौज किया था। जिसके बाद सफाई कर्मियों ने एकजूट होकर एल्डरमेन के खिलाफ पुलिस थाना में आवेदन देकर महेश जेठवानी के खिलाफ एफआईआर दर्जकर कार्यवाही करने की मांग किया था। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज सफाई कर्मी एसडीएम धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपकर काम बंद करने की बात कही थी। सफाई कर्मियों ने आज से काम बंदकर धरने में बैठ गये हैं। इस विषय पर थाना प्रभारी चर्चा करने पर बताये कि सामूहिक आवेदन दिया सभी प्रार्थी का बयान नहीं हो पाया है सभी का बयान होने के बाद कार्यवाही किया जायेगा। एक बात तो साफ है कि सफाई कर्मियों के हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अब देखना है कि सफाई कर्मियों का हड़ताल कब तक चलता है। और इनकी मांग पूरा होता है या नहीं।
क्या कहते सीएमओ
इस संबंध में जब नगर पंचायत सीएमओ अंकुर पाण्डेय ने बातया कि कल सफाई कर्मियों ने लिखित में आवेदन दिया था कि एल्डमेन ने इनके साथ गाली गलौज किया है। सफाई कर्मियों को समझाया जा रहा है कि हड़ताल खत्म कर काम में जूट जाये।