Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रेस क्लब द्वारा प्रेस भवन के लिये करेंगे...

मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रेस क्लब द्वारा प्रेस भवन के लिये करेंगे मांग

345
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
संविधान के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए धरमजयगढ़ ब्लॉक में कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण अधिकांश प्रेसवार्ता स्थानीय विश्राम गृह में किया जाता रहा है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष नारायण बाईन ने बताया कि आगामी दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरमजयगढ़ विधानसभा के दौरे में उपस्थित रहने वाले हैं जिसमें समस्त पत्रकारगण मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे जिसके लिए कलेक्टर एवं एसडीएम से अलग से समय प्रदाय करने का अनुरोध किया जायेगा। वर्तमान में मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले में पत्रकारों का सम्मान करते भूमि व राशि प्रदान किया गया। जिससे पत्रकार जगत में आशा उत्पन्न हुई है। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से पत्रकारों की बहुत से मांगों को दरकिनार किया जाता रहा है। जिसके कारण प्रदेश सरकार के साथ हमेशा मनमुटाव स्थापित होता रहा है। वर्तमान सरकार ने पत्रकारों की समाज में भूमिका को समझने का प्रयास किया है और इस दिशा में कार्य कर रही है। स्थानीय प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने एक स्वर में धरमजयगढ़ में पत्रकार भवन निर्माण की मांग पर सहमति जताई है व एक मीटिंग कर प्रस्ताव भी बना लिया है जिसके लिए मुख्यमंत्री से पत्रकार भवन के लिए भूमि स्थान शासकीय नियमावली प्रक्रिया के तहत मांग रखा जायेगा व सरकार से भवन निर्माण हेतु राशि प्रदाय करने का आग्रह होगा। पत्रकारों के लिए सुव्यवस्थित पत्रकार भवन निर्माण होने से सामाजिक विषयों को बुलंद करने में यह सहायक सिद्ध होगा। धरमजयगढ़, कापू, छाल जैसे आदिवासी सुदुर वनांचल की आवाज रायगढ़ पहुंचते पहुंचते दब जाती है। धरमजयगढ़ में पत्रकार भवन के माध्यम से व्यापक रूप में जिला प्रशासन तक बात पहुंचाई जा सकती है। समाज का दर्पण पत्रकार होते हैं जिन्हें हमेशा सुविधाओं के अभाव में कार्य करना पड़ता है। इस कारण सरकार की जिम्मेदारी बढ़ जाती की वह पत्रकारों के लिए भी चिंता करें, पत्रकार भवन निर्माण से धरमजयगढ़ के आसपास के क्षेत्रों की समुचित विषयों की जानकारी एक जगह से प्राप्त हो सकती है। आमजनों को अपने पक्ष रखने का स्थान मिलेगा इस कारण धरमजयगढ़ में पत्रकार भवन निर्माण की मांग वर्षों से किया जा रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री को गंभीरता से इस ओर ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है। प्रेस क्लब के वरिष्ठ संरक्षक विजय अग्रवाल,यूसुफ छाया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नारायण बाईन, सचिव विवेक कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष ऋषभ तिवारी, भरत साहू, उमा यादव, शेख आलम,असलम खान,गुरुचरण राजपुत ,पावेल अग्रवाल,सजल मधु आदि सभी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता कर इस मांग को मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here