Home छत्तीसगढ़ 165 बटालियन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में किए विभिन्न कार्यक्रमों का...

165 बटालियन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में किए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

101
0

जोहार छत्तीसगढ़-बीजापुर।

स्वतंत्रता दिवस के 76 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आज धर्मेन्द्र कुमार झा, कमांडेंट 165 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व व इसकी प्राप्ति में क्रांन्तिकारियों व वीर बलिदानियों के अनगिनत संघर्ष व त्याग को स्मरण करते हुए प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति अनेक वीर जवानों को प्राप्त वीरता पदक व अन्य अलंकरणों को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद अधिकारियों/अधीनस्थ अधिकारियों/जवानों जवानों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के मध्य मिष्ठान वितरण कर आजादी के महत्व को रेखांकित किया गया। वार्ता के दौरान लोगों को पूरी निष्ठा तथा लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने तथा अपने गाँव, समाज तथा इलाके के सर्वागींण विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया तथा 165 वीं वाहिनी के फुंडरी इलाके में तैनाती के पश्चात से परस्पर सहयोग के साथ रहने के महत्व को रेखांकित किया।
165 वीं वाहिनी, केरिपुबल, बीजापुर, छ.ग का यह निरन्तर प्रयास है कि छत्तीसगढ़ जैसे
अति संवेदनशीलय नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सरकार की नीतियों के तहत मुख्यधारा से जोडना और जागरूकता व समन्वयता को बढ़ाना है। जिससे स्थानीय ग्रामीण विशेषकर युवाओं को नक्सलवाद के देश से बाहर निकाला जा सके और वे अपने जीवन को एक सफल दिशा दे सकें। इसी ध्येय के तहत आज का यह आयोजन एक बड़ा कदम साबित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here