Home छत्तीसगढ़ भाजपा मंडल धरमजयगढ़ में बूथ पालकों की बैठक संपन्न

भाजपा मंडल धरमजयगढ़ में बूथ पालकों की बैठक संपन्न

312
0


जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। भारतीय जनता पार्टी मण्डल धरमजयगढ़ द्वारा मतदान केंद्रों के पालकों की बैठक रखी गई। मण्डल प्रभारी चंद्रप्रकाश पांडेय की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। मंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत 66 मतदान केंद्र हैं जिसमें प्रमुख कार्यकर्ताओं को पालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया गया है जिसके लिए पालकों के मार्गदर्शन में बूथ में होने वाले सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराते हुए भाजपा को मजबूत करना है। बैठक में प्रभारी पांडेय ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसमें केंद्र सरकार ने अगस्त माह में हर घर तिरंगा झंडा फहराने का निर्णय लिया गया है। इसे सफल बनाने पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। 9 अगस्त से 11 अगस्त तक मतदान केंद्रों में रैली या अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक करना है। वहीं 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराना है। जिसके लिए मतदान केंद्र पालकों को ही प्रभारी बनाया गया है। अंत में देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ अशोभनीय भाषा बोलने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here