जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मिना के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन पर सुपर विजन एसडीओपी दीपक मिश्रा आदेश पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ विजय पैंकरा, थाना प्रभारी कापू नंदलाल पैंकरा एएसआई शांति लाल टोप्पो, प्रधान आरक्षक संजय यादव, उमा शंकर धृतातं, लक्ष्मी नारायण केवट, सोमेश गोस्वामी, आरक्षक अर्जुन एक्का, पुष्पेंद्र सिदार, किशोर राठौर, विकास तिर्की के टीम ने लाखों रुपये की छड़ लेकर जा रहे ट्रक को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। वहीं चालक परिचालक को बंधक बनाकर रखा लिया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट दर्ज होते ही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में योजना बनाकर धरमजयगढ़ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए प्रार्थी ने बताया कि भटगांव जिला सूरजपुर निवासी है जो वाहन चालक का काम करता है। जो 26 जुलाई को परिचालक के साथ अपने ट्रक में बीएस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड तराईमाल रायगढ़ से 30 टन लोहे का छड़ उत्तरप्रदेश ले जाने के लिए लोड कराये। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 7799 के चालक जुबेर अंसारी ने भी परिचालक अमर कुमार के साथ बीएस स्पंज प्राइवेट लिमिटेड तराईमाल से 30 टन लोहे का छड़ लोड कराया। दोनों एक ही ट्रांसपोर्ट के अधीन होने से दोनों ट्रक उत्तरप्रदेश जाने के लिए 26 जुलाई 2022 के शाम 6 बजे तराईमाल से निकले। दोनों ट्रक आगे पीछे जा रहे थे। तब यादव ढाबा के आगे जैसे ही पहुंचे थे एक सफेद रंग की अर्टिगा कार से 3 – 4 नकाबपोश व्यक्ति हाथों में डंडे और कट्टा जैसे किसी हथियार से ट्रक चालक जुबेर अंसारी एवं परिचालक अमर कुमार को मारपीट करते ट्रक से उतार अपहरण कर अपने साथ ले गए। वहीं ट्रक को कोई अज्ञात व्यक्ति चलाते हुए पत्थलगांव की ओर ले गया। मैं डरकर रोकने की हिम्मत नहीं कर सका। घटना की सूचना ट्रक मालिक एवं थाने में दी। धरमजयगढ़ थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 135/22 धारा 365, 394, 395 के तहत मामला दर्ज किया गया। इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। घटना की जानकारी एसपी एवं एसडीओपी को दी गई। जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय पैंकरा के नेतृत्व में अज्ञात लुटेरों की खोजबीन शुरू की गई। जिसपर पुलिस को कड़ी मेहनत के बाद सफलता हाथ लगी। जिसमें लुटे हुए ट्रक को छड़ सहित बरामद कर लिया गया है। वहीं लूट में शामिल आरोपी लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष, पुरषोत्तम यादव पिता महेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी गड़ियाजोर जिला सिमडेगा झारखंड को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं लूट में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी खोजबीन की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।