जोहार छत्तीसगढ़-सीतापुर।
सावन के महीने में चारों तरफ शिव भक्ति की धूम है, हर सनातनी शिव की आराधना में लगा हुआ है, हर शिव भक्त जगह-जगह मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रावण के इस पावन माह में आज सीतापुर ब्लाक के ग्राम भूलसीटिकरा में स्थित शिव मंदिर में चमत्कार देखने को मिला। मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के साथ स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति जल एवं दूध का पान कर रही है। जैसे ही हम इस बात की जानकारी हम तत्काल मौके पर पहुंचे, तो देखा श्रद्धालु गण मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति को दूध एवं जल पिला रहे हैं। जब हमने वहां के लोगों से मंदिर के विषय में जानकारी ली तो उनका कहना है, कि यह मंदिर तकरीबन 40- 50 साल पुराना है, मंदिर बनने से पूर्व यहां शिव व नंदी की प्रतिमा स्थापित थी, जिसको देखकर यहां मंदिर स्थापित करवा दिया। जब हमने यहां के ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। यहां पर जो नंदी महाराज स्थापित है वह वाकई में दूध और जल को ग्रहण कर रहे है।
तब से यहां श्रद्धालुओं एवं आसपास के ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है, श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही इस बात का परीक्षण कर रहे हैं कि वाकई में नंदी महाराज दूध और पानी ग्रहण कर रहा है।
जब इस बात की पुष्टि हो जाती है, तो श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो जाते हैं, कि नंदी महाराज पानी और दुध पी रहे हैं, लोगों को जैसे-जैसे यह पता चल रहा है भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है।