Home छत्तीसगढ़ अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मी हुये सम्मानित

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मी हुये सम्मानित

359
0

जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा।
कुछ दिनों पहले ही पारसमणी पत्थर की लालच में हत्या करने वाले आरोपियों एवं नाबालिग बालिका को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को आज पुलिस अधीक्षक डॉ विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें प्रार्थियां रामवती यादव निवासी मुनुंद की रिपोर्ट पर दिनांक गत 09 जुलाई को थाना जांजगीर मे गुम इंसान तथा अपराध क्र 459/22 धारा 458/457/380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी टेकचंद जायसवाल उम्र 49 वर्ष निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार रामनाथ श्रीवास उम्र 52 वर्ष निवासी महमदपुर थाना अकलतरा, राजेश हरवंश उम्र 40 वर्ष, निवासी बिरगहनी थाना बलौदा, मनबोधन यादव निवासी बिरगहनी थाना बलौदा छवी प्रकाश जायसवाल उम्र 21 वर्ष, निवासी लोहराकोट थाना बाराद्वार, यासिन खान उम्र 21 वर्ष निवासी रिसदी जिला कोरबा,खिलेश्वर राम पटेल उम्र 42 वर्ष,निवासी सिर्री थाना पामगढ़ हा मु हरदी बाजार जिला कोरबा, तेजराम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी बोइदा थाना पाली जिला कोरबा अंजू कुमार पटेल उम्र 28 वर्ष, निवासी कापूबहरा जिला कोरबा एवं शांति बाई यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा पारसमणी पत्थर के कारण हत्या करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निरीक्षक उमेश साहू, निरीक्षक विवेक पाण्डेय, उनि कामिल हक, उनि अवनीश श्रीवास, उनि सुरेश ध्रुव, सउनि सतोष तिवारी, कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, मनोज तिग्गा यशवंत राठौर, मुकेश यादव, मोहन साहू,राजकुमारी मार्को,जगदीश अजय, आरक्षक मनीष राजपूत, दिलीप सिंह, प्रतीक सिंह, उमेश यादव एवं अमन सिंह राजपूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह अंधेकत्ल की दूसरी कड़ी में थाना शिवरीनारायण क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिवारीपारा खरौद की नाबालिक बालिका का कंकाल तिवारीपारा खरौद स्थित जोरवा तालाब के किनारे बेसरम झाड़ में पड़ा हुआ मिलने की सूचना पर मर्ग क्रमांक 41/2022 धारा 174 जाफ ौ कायम किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी परदेशी लाल पंकज उम्र 62 वर्ष निवासी तिवारीपारा वार्ड नं. 01 खरौद को द्वारा नाबालिग बालिका को बिस्किट देने के बहाने बहला फु सलाकर कपुरताल तालाब स्थित एकांत मकान में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करना और नाबालिग बालिका के चिल्लाने पर उसके मुंह व गला को दबाकर हत्या कर इसकी लाश को जूट के बोरा मे भरकर जोरवा तालाब किनारे झाडिय़ों में फेंकने पर आरोपी परदेशी लाल पंकज को गत 22 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस नाबालिग बालिका की अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं आरोपी की गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरीक्षक रवींद्र अनंत, उनि संतोष कुमार शर्मा, सउनि रामप्रसाद बघेल, संतोष बंजारे,संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक विक्टर कुजूर, राजकुमार चंद्रा किशोर दीवान, आरक्षक रामकुमार कश्यप, प्रवीण साहू, विकास मिश्रा, रोहित कहरा, मनीष राजपूत श्रीकांत सेंगर, अर्जुन यादव, सुंदर अनंत महिला आरक्षक मोनिका जोशी,प्रेमा जांगड़े एवं सरोजनी कटकवाकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here