जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
घरघोड़ा के पूर्व अध्यक्ष आशा शिव शर्मा के पूर्वजों के मोक्षार्थ, संगीतमयी श्रीमद् भागवत का भव्य आयोजन कराया जा रहा है। व्यास पीठ पर कथावाचक श्रीधाम वृन्दावन से आचार्य मृदुल कांत शास्त्री के मुखारविंद से भक्ति की लहर पूरी नगर में बह रही है। शर्मा परिवार के घर के पास व माता मंदिर प्रांगण से कलश शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की कतार लग गई। इस भव्य शोभायात्रा से पूरी घरघोड़ा नगर भक्तिमय हो गया ऐसा लग रहा था कि मानो राधे कृष्ण की कृपा घरघोड़ा नगरी में बरस रही हो। शर्मा परिवार की बड़प्पन है कि अपने निजी आयोजन को सम्पूर्ण नगर की सार्वजनिक आयोजन जैसा हर किसी को भागीदार बना कर पूरे शहर को गौरान्वित कर दिए। चाहे व्यास पीठ को एक-एक कर हर किसी श्रद्धालुओं को अपने सर पर रखने का अवसर प्रदान किये या पूजन व आरती में बराबर सभी को मौका प्रदान कर अपने बड़प्पन साबित कर दिए। कथा सुनने के साथ-साथ गृहणियों को घर में खाना बनाने की चिंता न हो इसके लिए हर किसी के लिए पवित्र भंडारे भी चलाया जा रहा है। जिससे सभी भक्तगण कथा सुनकर भोजन करके घर जायेंगे और घर में भोजन बनाने की चिंता न हो। नगर वासियों में शर्मा परिवार के इस आयोजन के लिए हर किसी के मुंह से केवल प्रशंसा ही निकल रही है और सभी उनको धन्यवाद दे रहे हैं।