Home छत्तीसगढ़ हाथी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश,...

हाथी समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत, हाथी समस्या का समाधान छोड़ निर्माण कार्य मे व्यस्त वन विभाग

355
0


जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आमजनता से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। धरमजयगढ़ क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम 9 जुलाई को प्रस्तावित  है। शासन प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने पसीना बहा रहे हैं। वहीं आमजनता भी मुख्यमंत्री  आने का इंतजार कर रही है। ताकि विभागों के लापरवाही से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके। बता दें कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में खासकर ओंगना, पोटिया, आमगांव, क्रोधा, सेमीपाली, नरकालो, फतेहपुर, उदउदा क्षेत्रों के लोगों के लिए आफत बने जंगली हाथियों द्वारा फसल  नुकसानी और मुआवजा देने के नाम पर वनविभाग के कर्मचारियों के सुस्त रवैये से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखने का मन बना लिया है। ओंगना गांव में पीछले 10 वर्ष से जंगली हाथियों ने अपना डेरा डाल रखा है और किसान भयभीत होकर अपने खेतों में काम करने जाते हैं विदित हो ओंगना गांव में जंगली हाथियों के हमलें से किसानों की मौत हो चुकी है।

पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस विकराल बने समस्या का समाधान ना कर निर्माण कार्य में व्यस्त रहते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से गांव के लोगों में आश बंधी है कि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरमजयगढ़ आ रहे हैं, तो जरूर हाथी समस्या का समाधान और उचित मुआवजा समय पर मिल सकता है। इस समस्या से प्रभावित ग्रमीण पहले भी शासन प्रशासन के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। लेकिन मामले को अधिकारी रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं। इसलिए ग्रामीण अब प्रदेश की मुखिया को इस गंभीर समस्या से अवगत कराएंगे। ताकि लापरवाह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here