जोहार छत्तीसगढ़-कुनकुरी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल दो दिवसीय दौरे पर जशपुर प्रवास पर रहेंगे कल देर शाम इस सम्बंध में प्रोटोकॉल जारी हुआ प्रोटोकॉल जारी होने के बाद जशपुर जिले के सभी विभाग हाई अलर्ट पर दिख रहे हैं मुख्यमंत्री के पूर्व के जन चौपाल में जिस तरह से अधिकारियों कर्मचारियों पर गाज गिरी है उसे देखते हर विभाग स्वंय को चुस्त दुरुस्त दिखाने प्रयत्नरत है मुख्यमंत्री के जशपुर जिले का कार्यक्रम ने जहां कांग्रेस में ऊर्जा का संचार किया है वहीं भाजपा इस दौरे को भुनाने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी विश्वस्त सूत्रों के हवाले से भाजपा मुख्यमंत्री को जन चौपाल के दौरान जशपुर के नामी गिरामी घोटालों पर घेरने कमर कस चुकी है मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सियासत का बाजार पूरी तरह गर्म हो चुका है वहीं गैर राजनीतिक संगठनों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने कांग्रेस के आला अधिकारियों एवं प्रशासन से गुहार लगाई है मुख्यमंत्री के इस दौरे पर भाजपा द्वारा चटकपुर दुलदुला स्कूल भवन, जिला अस्पताल कोरोना घोटाला, केरसई प्राथमिक शाला भवन, दुलदुला अस्पताल कांड की शिकायत करने अनुमान लगाया जा रहा है वहीं सत्तापक्ष द्वारा निर्माण में कोई कोताही न हो इसके लिए अधिकारियों की लगातार बैठक कर निर्माण सम्बन्धी जानकारी ली जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 12 बजे फरसाबहार के पम्पशाला में पूजा अर्चना करने के पश्चात स्थानीय लोगों जनता से भेंट मुलाकात कर पार्टी के वरिष्ठजनों से संक्षिप्त मुलाकात कर पतराटोली हैलीपैड उतरेंगे जहां विभिन्न भेंट मुलाकात पश्चात शाम 4 बजे कुनकुरी के सलियाटोली हैलीपैड उतरेंगे जहां नव निर्मित स्व आत्मानन्द स्कूल का लोकार्पण कर प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे जिसके बाद सड़क मार्ग से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंच कर अल्पाहार लेंगे जिसके बाद प्रेसवार्ता करेंगे पार्टी के अधिकारियों से चर्चा करेंगेए रात्रि विश्राम करेंगे ततपश्चात सुबह 11 बजे हनुमान टेकरी पहुंच पूजा अर्चना कर पौधरोपण करेंगे 12 बजे जशपुर के लिए उड़ान भरेंगे।