Home Uncategorized कलेक्टर ने राहुल को किया गांव के लिए रवाना, राहुल के स्वास्थ्य...

कलेक्टर ने राहुल को किया गांव के लिए रवाना, राहुल के स्वास्थ्य पर नजर रखने के दिए निर्देश,मुख्यमंत्री सहित कमिश्नर और कलेक्टर का जताया आभार

667
0


जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीर।
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अपोलो अस्पताल बिलासपुर पहुंचकर राहुल साहू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपचार के बाद लगभग पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्होंने स्वागत के साथ राहुल को अपने जिले जांजगीर चाम्पा के ग्राम पिहरीद के लिए रवाना किया। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी मौके पर उपस्थित थे। कलेक्टर ने राहुल के परिजनों से भी बात की और कहा कि पूरा जिला प्रशासन आपके साथ है। राहुल के लिए किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर हर सम्भव मदद की जाएगी। उन्होंने राहुल का बेहतर तरीके से देख रेख करने का भी आग्रह किया। कलेक्टर शुक्ला ने राहुल साहू के बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई व्यवस्था पर उनके प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। इसके साथ ही कलेक्टर शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधनए बिलासपुर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर को भी राहुल के बेहतर उपचार और आवश्यक व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया है। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने राहुल को सकुशल गृह ग्राम ले जाने हेतु जिले के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सकों को भी राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर लेने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ग्राम पिहरीद ब्लॉक मालखरौदा में 60 फ ीट नीचे बोरवेल में गिरकर फंसे होने के बाद लगभग 105 घण्टे बाद रेस्क्यु से बाहर आए राहुल का इलाज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here