जोहार छत्तीसगढ़. धरमजयगढ़।
लात खुली खदान के प्रभावित ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। स्थाई नौकरी की मांग को लेकर प्रभावित ग्रामीण पहले भी आंदोलन किये थे। जिस पर अधिकारियों ने मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया था।लेकिन कई महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक कोई पहल नहीं हुआ है। जिससे मजबूर हो कर ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया था। जिसकी शुरुआत आज की गई है। छाल खुली खदान गेट के पास टेंट लगाकर ग्रामीण हड़ताल पर बैठ गए हैं। जहां कोयला परिवहन करने वाले गाडिय़ों को रोक दिया गया है। बता दें कि कलेक्टर रायगढ़ ने एसईसीएल के उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि लात में आबादी भूमि पर काबिज विस्थापित परिवार को अभी तक रोजगार नहीं गया। जिन्हें छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति 2007 के प्रावधान अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने तथा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार नौकरी प्रदान कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया थाए लेकिन अभी तक आदेश का पालन नहीं किया गया है। प्रभावित ग्रामीण मजबूर हो कर अब अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर बैठे हैं।