जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बरसात के शुरुआत होने के साथ-साथ कृषि कार्य शुरू हो गया है। लेकिन खाद बीज नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। खाद बीज के लिए किसान जब टीएसएस धरमजयगढ़ पहुंचे तो उन्हें प्रबंधक ने खाद नहीं होने की बात कही। उपस्थित किसानों ने एसडीएम को आवेदन देकर तत्काल खाद दिलाने की मांग की है। बता दें कि खरीफ सीजन के लिए शुरू से ही खाद की किल्लत पड़ गई है। कभी यूरिया की कमी तो पोटाश तो कभी डीएपी की कमी हो रहा है। जिससे किसानों को सही तरीके से खाद नहीं मिल रहा है। खेती का कार्य शुरू हो गया है। यदि समय पर खाद नहीं मिला तो कृषि कार्य पिछड़ सकता है। परेशान किसानों ने बताया कि खाद के लिए कई दिनों तक टीएसएस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। उसके बाद भी समय पर खाद नहीं मिल रहा है।