Home छत्तीसगढ़ आखिर ऐसा क्या हुआ की दो पंचायत के दर्जन भर ग्रामीण पहुंचे...

आखिर ऐसा क्या हुआ की दो पंचायत के दर्जन भर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम एवं बीएमओ के पास

192
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
ग्राम पंचायत दुर्गापुर एवं शाहपुर के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बीएमओ एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक महिला प्रिसकेला बड़ा का अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है। जिसे स्थगीत करते हुए यथावत उप स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में ही पदस्थ रखने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रिसकेला बड़ा का कार्य अच्छा है। इनके द्वारा अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन किया जा रहा है। प्रिसकेला बड़ा के स्थानांतरण को निरस्त कराते हुए शाहपुर में ही यथावत रखा जाए। उपस्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में ग्राम दुर्गापुर, सलिहारी में शामिल है। वहां के ग्रामीण भी प्रिसकेला बड़ा के कार्य से संतुष्ट हैं। बता दें कि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार उपस्वास्थ्य केंद्र शाहपुर की ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला प्रिसकेला का स्थानांतरण उपस्वास्थ्य केंद्र ओंगना किया गया है। वहीं उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला दिप्ती तिग्गा का स्थानांतरण उपस्वास्थ्य केंद्र शाहपुर कर दिया गया है। ज्ञापन देने के लिए दुर्गापुर एवं शाहपुर के पंचायत प्रतिनिधि एवं महिला पुरुष उपस्थित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here