जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में गरीब आदिवासियों के साथ निर्माण एजेंसी खुलकर अत्याचार करने में तुला हुआ है। और स्थानीय प्रशासन मौन धारण कर तमाशा देख रहा है। आज हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ जय स्तंभ चौक से कापू तक कुल 32.5 किलोमीटर सड़क निर्माण का। निर्माण एजेंसी द्वारा शासन के नियम को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क के अगल-बगल में गरीब आदिवासी किसानों की जमीन होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा भू-अर्जन प्रक्रिया को पूरा किये बिना निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। मजेदार बात है कि स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया भी इस मामले में चुप्पी साध बैंठे हैं। जबकि विधायक राठिया को लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से क्षेत्र की जनता जीत दिलाकर विधान सभा भेजा है ताकि क्षेत्र का विकास के साथ-साथ इस तरह के अत्याचार करने वालों पर लगाम लगे। लेकिन विडंबना देखिए कि आज विधायक राठिया कि विधान सभा क्षेत्र में खुलकर ठेकेदार द्वारा आदिवासियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को सब कुछ मालूम होने के बाद भी निर्माण एजेंसी को खुलकर भ्रष्टाचार करने की छूट दे रखा है। हम आपको बता दे निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा गरीब आदिवासी किसानों के साथ अत्याचार तो कर रहे है और प्रशासन इन निर्माण एजेंसी को लाभ भी पहुंचा रहे हैं। शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायत से ग्राम सभा में प्रस्तव पास होना अनिर्वाय है लेकिन इस निर्माण कार्य में एक भी ग्राम पंचायत से ग्राम सभा पास नहीं हुआ है। इसके बाद फर्जी तारीके से ग्राम सभा पास करवाया जा रहा है और इनका साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है। फर्जी ग्राम सभा के कोरम पूरा करवाने का जिम्मा अधिकारियों द्वारा अपने पटवारियों को दिया गया है। ताकि पटवारी गांव-गांव घूम-घूमकर फर्जी हस्ताक्षर करवाकर शासन को भेजे ताकि इनका प्रस्तव पास हो सके। विडंबना है कि हम जिसे अपना प्रतिनिधित्व बनाकर रायपुर भेजे हैं वो भी इन निर्माण एजेंसी के सामने बौना साबित हो रहे हैं? और क्षेत्र की किसानों की न सूनकर भ्रष्टाचार करने वालों की सून रहे हैं, तो क्षेत्र की गरीब आदिवासी लाचार किसान अब क्या करें चुप चाप ठेकेदार का अत्याचार सहन करने को मजबूर हो रहे हैं। हम आपको बात दे खरसिया से पत्थलगांव सड़क निर्माण का ठेका भोपाल की एक कंपनी को दिया गया है, इनके द्वारा भी निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है इन ठेकेदार से अगर निर्माण में की जा रही अनियमितता की बात करते हैं तो से सीधे बोलते हैं कि हम तो कल ही विधायक जी से मिलकर आये हैं विधायक जी बोले हैं कोई परेशानी हो तो हम से बात करें। तो क्या विधायक जी को 2023 विधानसभा चुनाव में ये ठेकेदार मतदान कर जीत दिलायेंगे। अब देखने वाली बात है कि ऐसा बोलने वालों पर विधायक लालजीत सिंह राठिया क्या एक्शन लेते हैं?