जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छः वन परिक्षेत्र हैं जिसमें धरमजयगढ़,छाल,बोरो,कापू, बाकारूमा एवं लैलूंगा।इन छः वन परिक्षेत्र में कुल उनसठ लघु वनोपज सहकारी समितियां कार्यरत हैं।एक वनमंडल एक जिला कहलाता है।इस लिहाज से राजस्व जिला रायगढ़ में दो वनमंडल हैं।एक रायगढ़ और धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के सभी उनसठ समितियों में अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों का चुनाव हो चुका है। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ का चुनाव जिला प्रतिनिधि करते हैं और उम्मीदवार हेतु भी जिला प्रतिनिधि पात्र होते हैं। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ चुनाव हेतु नामांकन आज दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक भरे जाएंगे।कल 11जून 2022 को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी।12 जून को नाम वापसी, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं चुनाव चिन्ह का प्रकाशन कर दिया जाएगा। चुनाव 19 जून को होगा।यह चुनाव दलगत तो नहीं होता लेकिन दलगत से कम भी नहीं होता।इस चुनाव में मुख्य राजनीतिक दल अपना अपना समर्थित उम्मीदवार उतारते हैं।इस वर्ष यह चुनाव रोचक होने की संभावना है क्योंकि कांग्रेस की तरफ से विधायक लालजीत सिंह राठिया के भाई ओंकार सिंह राठिया के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। भाजपा की ओर से पूर्व जिला लघु वनोपज सहकारी संघ धरमजयगढ़ के अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ बैगा नेतृत्व कर रहे हैं। उनके और मंडल भाजपा नेताओं के सलाह से उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।आज दस सदस्यों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। सदस्यों के चुनाव के बाद सदस्य अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि जिला लघु वनोपज सहकारी संघ अध्यक्ष बनने के बाद सत्यानंद राठिया,ह्रदय राम राठिया विधायक बने थे।