Home छत्तीसगढ़ मोदी सरकार के फैसले से किसानों के चेहरे पर खुशी-टीकाराम पटेल

मोदी सरकार के फैसले से किसानों के चेहरे पर खुशी-टीकाराम पटेल

388
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर के किसानों को बड़ा तोहफ ा दिया है भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य टीकाराम पटेल एवं जिला महामंत्री राधेश्याम राठिया ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि खरीफ सीजन की फ सलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में भारी बढ़ोतरी की गई है। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फ सलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 साल से केंद्र सरकार किसानों के हित में काम कर रही है व खरीफ की 17 फ सलों की एमएसपी में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। खरीफ फ सल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। धान सामान्य, धान ग्रेड ए, ज्वार हाईब्रिड, ज्वार मालदंडी बाजरा, रागी, मक्का, तूर अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफ ली, सूरजमुखी बीज, सोयाबीन, पीला, तिल, रायता, कपास मध्य रेशाम, कपास लंबा रेशा, एमएसपी में बढ़ोत्तरी की गई है। इस बढ़ोतरी से किसानों के चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही है। और यह छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए नेता द्वय ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए तत्पर रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here