जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में बेजा करने वालो का बाढ सा आ गया है। बेश कीमती शासकीय जमीन पर खुलकर बेजाकब्जाधारियों ने कब्जा कर रहे हैंए और स्थानीय प्रशासन आंख मुंदकर तमाशा देख रहे हैं। बेजा कब्जाधारियों की शिकायत करने पर एसडीएम तहसीलदार इन बेजा कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं जिसका नतीजा है कि सिविल जज के लिए आबंटित भूमि पर बेजा कब्जाधारियों ने पूरी तरह से बेजा कब्जा कर लिया है। हां हम आपको बता दे कि एसडीएम कार्यालय से 100 मीटर से भी कम दूरी पर बेजा कब्जाधारियों ने खुलेआम बेजा कब्जा कर रहे हैं। ये बेजा कब्जा पूरे नगर वासियों को दिखाई दे रहे हैंं। सिर्फ स्थानीय प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा है।
मजेदार बात है कि मिशन पतरापारा उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास किसी द्वारा बेजा कब्जाकर मकान बना रहा था। स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन बेजा कब्जाधारियों ने तहसीलदार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रातों रात मकान बना दिया जा रहा है। बेजा कब्जाधारियों पर तहसीलदार एसडीएम द्वारा कार्यवाही नहीं करने के कारण बेजा कब्जाधारियों के हौसला बुलंद होता जा रहा है। मजेदार बात है कि धरमजयगढ़ तहसील कार्यालय में ऐसे कई बेजा कब्जा का मामला है जो बेदखली के आदेश होने के बाद भी बेदखल नहीं किया गया है सिर्फ बेदखल का आदेश ही हुआ है। अब आप सोच सकते हैं कि बेदखल आदेश होने के बाद भी बेदखली की कार्यवाही क्यों नहीं हुआ। इससे तो साफ नजर आ रहा है कि दाल में काला नहीं पूरी की पूरी दाल ही काला है।