जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।लैलूंगा में नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के पदभार ग्रहण करते ही चोर उचक्के पर ताबातोड़ कार्यवाही शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 21 तारीख की रात्रि गश्त के दौरान चोरी के नियत से इधर उधर ताक झाक करने वाले 11 लोगों को लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा और इन सभी आरोपियों पर प्रतिकात्मक कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी के पास इस्तगासा पेस किया है। बताया जा रहा है पुलिस जब रात्रि में नगर गस्त करने निकले तब पुलिस देखा कि कुछ लोग इधर उधर ताक झांक कर रहे हैं, और जब पुलिस को देखा तो इधर उधर छूपने लगे पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाकर कार्यवाही किया है।
इनके ऊपर हुए कार्यवाही
मोतीलाल यादव पिता कंदरपो राम यादव उम्र 26 साल निवासी मटपहाड़ थाना बागबहार जिला जशपुर, भुनेश्वर साहू पिता अलेख साहू उम्र 30 साल निवासी टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, दयाराम मिंज पिता हिरालाल मिंज उम्र 30 साल निवासी बैस्कीमुड़ा कटघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़, मुरलीधर यादव पिता बिहारी उम्र 26 निवासी बैस्कीमुड़ा कटघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़, श्रीराम साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 26 निवासी टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, चिंतामणी पटवा पिता गणेश पटवा उम्र 24 साल टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, गौतम सेठी पिता अभिमन्यू सेठी उम्र 32 साल बड़झोर कोटा थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, निवास साहू पिता अनिरूद्ध साहू उम्र 18 साल टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, तुलेश्वर यादव पिता झबिलो यादव उम्र 21 साल निवासी उपरकटघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़, दीपक साहू पिता नवीन साहू उम्र 23 साल टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा, परखितो साहू पिता अजीत साहू उम्र 29 साल टाटरकेला थाना बालसूनी जिला बोध उडि़सा ये सभी आरोपी रात चोरी के नीयत से नगर में घूम रहे थे। नव पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को रात्रि में गस्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये हैं जिसके कारण 21 अप्रैल की रात्रि में गस्ती दलों ने इतने सारे लोगों पर कार्यवाही की है।