Home छत्तीसगढ़ थाना प्रभारी मिंज ने उड़ाये चोर, लूटेरों के  होश, मोटरसाइकिल चोर को...

थाना प्रभारी मिंज ने उड़ाये चोर, लूटेरों के  होश, मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

64
0

 जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा। 20 अप्रैल को लैलूंगा थाने में मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसपर पातासाजी करते हुए लैलूंगा पुलिस ने चोर को पकडऩे में बड़ी सफ लता हासिल की है। मयंक पैंकरा पिता चन्द्रसेन रामनगर थाना लैलूंगा ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। जिसमें बताया है कि बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कुन्जारा कालेज में कर रहा  है। जो 20 अप्रैल 2022 को सुबह लगभग 8 बजे अशोक कटकवार लैलूंगा के मोटर सायकल एसएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 13 एडी 7204 को मांग कर रूडुकेला यादव होटल नास्ता लेने गया था। होटल के बाहर मोटर सायकल खड़ी कर होटल अन्दर गया नास्ता लेकर बाहर निकला तो देखा कि जहां मोटरसाइकिल को खड़ा किया था।  वहां पर मोटरसाइकिल नहीं था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। मौके पर उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि उक्त लाल कलर का मोटरसाईकल को लेकर एक व्यक्ति कोतबा रोड तरफ  गया है। मेरे द्वारा कोतबा तक जाकर पता लगाया पर मोटर साईकल का कही पता नहीं लगा। जिस संबंध में कोतबा थाना में सूचना दिया। तथा उधर से वापस आकर इधर उधर भी अन्य कई जगहों पर तलाश किया गया परन्तु उक्त मोटर साईकल का पता नहीं चला। जिसपर थाने में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। लैलूंगा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर की खोजबीन में जुट गई थी। जहां मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी चोर अमर साय पिता डूलेश्वर भूईहर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मजेदार बात यह है कि आरोपी चोर स्वयं मोटरसाइकिल का मालिक है। जो  अपने ही मोटरसाइकिल को अशोक कटकवार के पास गिरवी रखा था।

मवेशी व्यापारियों से लूटपाट करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मिंज ने मवेशी व्यापारियों से लूटपाट करने वाले आरोपी सलीम खान को 21 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। उसके सहयोगी एक साथी घटना करने के बाद से फरार चल रहा था। नव पदस्थ थाना प्रभारी ने फरार आरोपी की पतासाजी कर ही रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मवेशी व्यापारियों से लूटपाट करने वाले दूसरा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से लूटपाट के आरोपी तिलक राठिया को जेल भेज दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here