Home छत्तीसगढ़ श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड भोपाल के ठेकेदार कर रहा घटिया निर्माण…...

श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड भोपाल के ठेकेदार कर रहा घटिया निर्माण… श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड के मैंनेजर लालबाबू ने कहा बंगाली लोग चोर है

191
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। जिले के सड़कों का खस्ता हाल देखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कई सड़कों का निर्माण करने के लिए करोड़ों अरबों रूपये जारी किया है। रायगढ़ जिले के हाटी से पत्थलगांव तक 91 किलोमीटर सड़क निर्माण करने का ठेका मध्यप्रदेश की कंपनी श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड दिया गया है। निर्माण कांपनी द्वारा पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ठेकदार द्वारा पुल पुलिया का निर्माण में भारी अनियामितता बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि आये दिन कंपनी के मैनेजार लालबाबू के साथ ग्रामीणों का तू तू मैं मंै होता रहता है। ग्रामीणों ने बताये कि मैनेजर लालबाबू द्वारा ग्रामीणों को डरया धमकाया जाता है।

आज भी निर्माण कार्य को लेकर जमकर तू तू मैं मैं हुआ, ग्रामीणों के साथा। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जब हल्ला बोला, ठेकेदार द्वारा बायसी कालोनी के पास एक पुल का निर्माण करवाया जा रहा है, पुल में ठेकेदार द्वारा सीमेंट का टूटा हुआ पाइप को डालकर पुल का निर्माण कर रहा था, जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने कंपनी के ठेकेदार लालबाबू से टूटा हुआ पाइप बदलने की बात कही तो  मैंनेजर लाल बाबू ग्रामीणों को धमकाते हुए कहने लगा की मेरे को जो मर्जी में आयेगा मैं वैसे ही काम करवारूंगा। जिसको जो करना है करों। कहते हुए मैंनेजर लाल बाबू ने अपना आपा खो दिया और कहने लगा कि बंगली लोग चोर होते हैं हमारे साइड का रेत को चोरी कर ले रहे हैं। जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध करने लगा तो मैंनेजर लाल बाबू अपने गाड़ी में बैठकर वहा से निकल लिए।


काम का गुणवत्र्ता को देखने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने भेजा अपना सरकारी लेबर को

मजेदार बात है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जब इस बात की जानकारी मिली की पुलिया में टूटा हुआ पाइप लगाया जा रहा है तो लोक निर्माण विभाग द्वारा अपना लेबर मनाराम को पुलिया का गुणवत्ता देखने भेज दिया। अब आप सोच सकते हैं कि अरोबों रूपये से बनने वाली सड़क की गुणवत्ता एक  लेबर जांच कर रहे हैं। हां एक बात तो साफ है कि लेबर के कहने पर श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा एक पाइप को बदल दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस तरह की लपरवाही को देखकर क्षेत्रवासियों को अक्रोश और बढ़ गया।


* मैंने किसी का नाम लेकर नहीं कहा है और न ही बंगाली लोग चोर है कहा है मैं तो यह कहा है कि रात में हमारे रेत को बोरी में भर कर चोरी कर रहे थे। जिसे हमने पकड़ा था और हमने कहा है अगर दो बोरी रेत की जरूरत है तो मांग लेते।लालबाबू मैंनेजर श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड भोपाल 

ReplyForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here