जोहार छत्तीसगढ़-सीतापुर।
सीतापुर के ग्राम पंचायत देवगढ़ में एकता परिषद एनजीओ द्वारा जन संवाद कार्यक्रम रखा गया था जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जो लगभग तीन से चार ब्लॉक सीतापुर मैनपाट बतौली के पहाड़ी कोरवा आज यहां आकर सम्मिलित हुए हैं और जो इन की मूलभूत समस्याएं थी उन सब बातों को एकता परिषद के सामने रखा, इन समस्याओं में बिजली,पानी,सडक़ साथ ही वन भूमि पट्टा, राजस्व भूमि पट्टा न मिलने की जो समस्या थी उन सब बातों को संगठन के पास रखा ताकि उन समस्याओं का समाधान हो सके समस्या इतनी बड़ी है कि आज तक इसका निराकरण नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ना तो आज तक इन्हें कोई यहां सुविधा मिल पाई ना इनकी समस्या का निराकरण हुआ एजहां रहने के लिए जमीन पीने के लिए पानी और जीवन गुजारा करने के लिए बिजली, आजादी के 75 साल बाद भी यह लोग इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। और यहां देखा जाता है कि सरकार बड़े-बड़े वादे तो करती है लेकिन इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देती जिसको लेकर के आज यहां तीन ब्लॉक के लोग जो पीडि़त हैं सभी अपनी समस्याओं को लेकर एकता परिषद द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्षा शांति देवी एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीतापुर शैलेश बाबा ने उन लोगों की समस्याओं को सुना और यथाशीघ्र उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया। शैलेश बाबा ने कहा कि लोगों की जो समस्याएं हैं उनसे उनका आवेदन ले लिया गया है, यथाशीघ्र उन विभागों को इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। और प्रयास किया जाएगा कि इनकी समस्याएं जल्दी से जल्दी खत्म हो। वही एकता परिषद के सदस्य हरि यादव ने कहा कि आज का जो कार्यक्रम था वह विशेष तौर पर लोगों की समस्याओं को देखकर रखा गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन लोगों की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक और उन विभागों तक पहुंचाना था जो इसका यथाशीघ्र निराकरण कर सकें, इस कार्यक्रम में तीन ब्लॉक के जो पहाड़ी कोरवा है वह अपनी समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे, और हम एकता परिषद के माध्यम से उनकी समस्याओं को हल करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।