जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है। 14 वर्ष से अधिक उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। रायगढ़ जिले में कुछ दिनों से इस उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में भी टीकाकरण किया गया। जिसमें छठवीं, सातवीं एवं आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का अलग अलग स्कूलों में टीकाकरण के लिए ड्यूटी लगाया गया है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर के निर्देश पर अभियान चलाकर कोरोना टीकाकरण किया जाता है। जिसके कारण प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। स्वामी आत्मानन्द स्कूल में टीकाकरण के दौरान प्रधानपाठक एवं शिक्षकगण भी सहयोग करते दिखाई दे रहे थे।