Home छत्तीसगढ़ बेजा कब्जा पर भड़के पार्षद पवन अग्रवाल, बस स्टैण्ड को दूसरे जगह...

बेजा कब्जा पर भड़के पार्षद पवन अग्रवाल, बस स्टैण्ड को दूसरे जगह बनाने की मांग

62
0
जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ मेंं लगतार बड़ रहे बेजा कब्जा पर वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेसी पार्षद पवन अग्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों पर भड़कते हुए कहा कि अब तक तो गली मोहल्ले में बेजा कब्जा हो रहे थे लेकिन वर्तमान में बस स्टैण्ड में स्थित दुकान के समाने का बेजा कब्जा देखने से तो ऐसा लगता है कि अब बस स्टैण्ड को कहीं और बना देना चाहिए और बस स्टैण्ड को दुकानदारों को दुकान के लिए दे देना चाहिए क्योंकि बस स्टैण्ड के साथ-साथ आस-पास में पूरी तरह बेजा कब्जा हो गया है। बस स्टैण्ड की दोनों ओर से बस को अंदर प्रवेश करने नहीं बना रहा है, और स्थानीय प्रशासन तमशबीन बनकर तमाशा देख रहे हैं। नगर को सुंदर बनाने का काम स्थानीय प्रशासन का होता है लेकिन धरमजयगढ़ के स्थानीय प्रशासन आंख में पट्टी बांध कर तमाशा देखने में लेगे हैं जिसका नतीजा है कि बस स्टैण्ड के दुकानदार अपने-अपने दुकान के सामने 10 से 15 फीट तक बेजा कब्जा कर लिया गया है। बात सिर्फ बस स्टैण्ड का ही नहीं है एसडीओपी निवास के बगल में भी बेजा कब्जा करने वालों ने पूरी तरह बेजा कब्जा कर लिया है। अब तो धरमजयगढ़ में सार्वजनिक सड़क पर भी दुकानदार बेजा कब्जा कर दुकान बनाने लग गये हैं और इसकी शिकातय होने पर भी स्थानीय अधिकारी कार्यवाही करने के बजाये दुकानदार को बेजा कब्जा करने की खुली छुट दे रखा है। इस सब बातों को लेकर वार्ड पार्षद पवन अग्रवाल अधिकारी-कर्मचारियों पर भड़कते हुए बस स्टैण्ड को दुसरे जगह ले जाने की मांग कर रहे हैं।

एसडीएम चौबे होते तो नहीं होता बस स्टैण्ड का ये हाल 

वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पवन अग्रवाल ने बताये की आज अगर धरमजयगढ़ में एसडीएम चौबे पदस्थ होते तो बेजा कब्जाधारियों के हौसले इतना बुलंद नहीं होता। बस स्टैण्ड में स्थित दुकानदारों ने दुकान के सामने कई-कई फीट तक अस्थाई दुकान बनाकर जाम की स्थित बना दिया है। दिनों दिन बस स्टैण्ड का हाल बूरा हो रहा है। लेकिन नगर पालिका अधिकारी को इससे कोई मतलब नहीं है। नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को चाहिए की बस स्टैण्ड में दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर लगाये सेड को तत्काल हटाकर बस स्टैण्ड को सुंदर बनाये।
 कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
 बेजा कब्जाधारियों के कारण बस स्टैण्ड में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है? क्योंकि रायगढ़ की ओर से अपने वाली बस को अंदर जाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ता है क्योंकि बेजा कब्जाधारियों ने पूरी तरह से बेजा कब्जा कर सड़क को छोटा कर दिया है। अगर कभी भी किसी बस चालक का ध्यान थोड़ा सा भी भटका तो बड़ी दुर्घटना घट जायेगा। स्थानीय प्रशासन को चाहिए की बड़ी दुर्घटना घटने से पहले बेजा कब्जाधारियों पर कार्यवाही करते हुए बेजा कब्जा को खाली करवाये नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ी दुुघर्टना हो सकता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here