जोहार छत्तीसगढ़-सीतापुर।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साढ़े तीन लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा से प्रदेश के सभी कर्मचारियों अधिकारियों में खुशी का माहौल है। यह पल कर्मचारियों के लिए होली और दिवाली जैसी खुशियां लेकर आया है। जैसे ही पुरानी पेंशन पद्धति बहाल करने की घोषणा हुआ, सीतापुर के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी एक दूसरे को बधाई देने लगे, सीतापुर शिक्षक संघ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली दिवाली की तरह जश्न मनाया। इसी क्रमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का सीतापुर आगमन हुआ। तो सीतापुर शिक्षक संघ एकत्रित होकर सीतापुर विधायक भवन में मंत्री अमरजीत भगत को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और धन्यवाद दिया कि आज हमारी मांगों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरा किया गय। जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो गया। सीतापुर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने बताया, कि हमारी शिक्षक संघ की बहुत पुरानी मांग थी की पुरानी पेंशन पद्धति को चालू किया जाए, जिससे कर्मचारीयों का भविष्य सुरक्षित हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारी मांगों को मानते हुए, पुरानी पेंशन पद्धति चालू करने की घोषणा की गई। इसे आज हमारे शिक्षक संघ व उनके परिवार में आज खुशी का माहौल है जिसके लिए हम मंत्री अमरजीत भगत को आज हम सब शिक्षक शिक्षिका यहां धन्यवाद देने एकत्रित हुए है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए लड्डु से मुंह मीठा कराया और सभी उपस्थित शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षिकाओं को होली की भी अग्रिम बधाई दी।