Home छत्तीसगढ़ दुलियामुड़ा के निकट सड़क पार करते देखा गया विशाल हाथी,गांव में घुसकर...

दुलियामुड़ा के निकट सड़क पार करते देखा गया विशाल हाथी,गांव में घुसकर फसलों को पहुंचाया नुकसान

41
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत तड़के सुबह दुलिया मुड़ा के पास मुख्य सड़क पार करते हुए विशालकाय हाथी को देखा गया है। बताया जा रहा है दुलियामुड़ा क्षेत्र में दो दिनों से दो विशाल हाथी विचरण कर रहे हैं बिती रात्रि हाथी दुलिया मुड़ागांव के करीब आ गए और मक्का के फ सल को क्षति पहुंचाए हैं जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग में दी गई सूचना पर वन मित्रदल मौके पर पहुंच कर पूरी सावधानी के साथ हाथी को हो हल्ला करके जंगल की ओर भगाए हैं जानकारी के अनुसार बिती रात करीब 2 बजे सागर गांव की ओर भी 2 हाथी निकल आए थे जिसकी सूचना वन मिटरदल व वनकर्मी को दी गई लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से मौके पे तैनात रहकर हाथी को जंगल की ओर भगाया गया हैं। कुल मिलाकर धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी एक विकराल समस्या बन कर रह गई है हाथी की मौजूदगी को लेकर प्रभावित ग्रामवासी बहुत ज्यादा चिंतित हैं तो वहीं वन विभाग के लिए भी हाथी सिर दर्द से कम नहीं है एक जानकारी के अनुसार वर्तमान समय मे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में 30 से 31 हाथी घूम रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here