Home छत्तीसगढ़ समनिया पंचायत में सचिव नोहर साय टोप्पो को पदभार दिलाने सरपंच समेत...

समनिया पंचायत में सचिव नोहर साय टोप्पो को पदभार दिलाने सरपंच समेत ग्रामीणों ने CEO को सौंपा ज्ञापन

86
0

शेख आलम,जोहार छत्तीसगढ़।

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत समनिया में नवीन पदस्त पंचायत सचिव को पदभार दिलाने ग्राम के सरपंच, पंच समेत ग्रामवासियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी धरमजयगढ़ अज्ञामणि पटेल को ज्ञापन सौंपा है। बता दें,पूरा मामला धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत समनिया का है जहाँ के नवीन पदस्त सचिव नोहर साय हैं जिन्हें कई माह गुजर गए पर अब तक समनिया ग्राम पंचायत का प्रभार नहीं दिया गया है दर असल सचिव ओम प्रकाश प्रधान जो कापू के मूल सचिव पद पर हैं साथ ही समनिया पंचायत के प्रभार में भी है ग्रामीणों के मुताबिक दो पंचायत का कार्य देखने की वजह से उनके द्वारा समनिया पंचायत के साथ कही न कहीं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है या फिर वजह कुछ और है? आगे कहना है सचिव महोदय, एक माह में करीब एक या दो बार ही पंचायत झांकने आते हैं नतीजतन समानिया पंचायत के विकास कार्यों मे एक तरह से विराम स लग गया है। गांववासी कही न कहीं शासन की महत्पूर्ण योजनाओं से कागजी कार्यवाई की कमी की वजह से वंचित हो रहे हैं जैसे राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे महती कार्यों के लिए लोग अचरज महसूस कर रहे हैं परेशान है। जिन गांवासियों को अति महती दस्तावेजों की जरूरत आन पड़ती है वे समनिया से कापू का चक्कर लगाते है इस दौरान भी सचिव से मुलाकात नहीं होने की स्थिति में बैरंग वापस लौट आते हैं। कुल मिलाकर मूल सचिव का पदभार नहीं होने से ग्रामवासी परेशान हलाकान हैं वहीं समनिया के सचिव भी पदभार नही मिलने से खाली बैठे हुए हैं उनके द्वारा कइयों बार संबंधित प्रभार सचिव से अपने कर्तव्यों का सुचारू ढंग से निर्वहन करने प्रभार देने कहा गया। किंतु कापू के सचिव ओम प्रकाश प्रधान द्वारा मौजूदा समय मे प्रभार नहीं दिया जा रहा है। इन हालातों में मजबूरन ग्राम पंचायत समनिया के सरपंच पंच एवं दर्जनों ग्रामीणों धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय आकर CEO आज्ञामणि पटेल को ज्ञापन सौंपकर मूल सचिव की मांग किए हैं हालांकि ज्ञापन बाद कार्यालय पहुंचे ग्राम वासियों को सीईओ द्वारा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाई करने हेतु भरोसा दिलाया गया है।अब देखने वाली बात होगी की कापू सचिव की पद भार की मनमानी व लापरवाही बनी रहती है या फिर फिलहाल खाली महसूस कर रहे सचिव नोहर साय को समनिया पंचायत का पदभार दिया जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here