Home छत्तीसगढ़ तमनार के तकनीकी महाविद्यालय ए.आई.आई.टी. कॉलेज में विभागीय संघ चालक विजयशंकर पटनायक...

तमनार के तकनीकी महाविद्यालय ए.आई.आई.टी. कॉलेज में विभागीय संघ चालक विजयशंकर पटनायक ने किया ध्वजारोहण

49
0

जोहार छत्तीसगढ़-तमनार।
तमनार के बरभांठा चौक के पास स्थित इस क्षेत्र के एकमात्र सूचना तकनीक महाविद्यालय एआईआईटी कॉलेज में, तमनार के प्रसिद्ध समाज सेवी, सेवानिवृत्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी व रायगढ़ विभाग के संघ चालक विजय शंकर पटनायक ने भारत माता के पूजन कर तिरंगा झंडा फ हराया। तत्पश्चात अपने ओजस्वी उद्बोधन भाषण में युवाओं को गणतंत्र को अमर रखने व देश को विश्व गुरू बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार, स्वभाषा व स्वदेशी पर विशेष प्रकाश डाले। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने पढ़ाई करने का सही उद्देश्य केवल नौकरी पाने के लिए तक सीमित न रखे बल्कि स्वरोजगार कर नौकरी देने लायक बने व अपने प्रत्येक कार्य में समाज के हर आम नागरिक के हित को ध्यान में रखकर व राष्ट्र प्रेम के भाव को हृदय में बसा कर करें तो हम निश्चित ही विश्व पटल पर विश्व गुरु का गौरव को पुन: प्राप्त कर सकेंगे और यही हमारे गणतंत्र का ताकत है। उनके ओजस्वी उदबोधन के पश्चात संस्थान के डायरेक्टर डॉ. आर एस यादव ने आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त छात्रों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्र के विकास के लिए समाज में युवाओं में नशाखोरी, भ्रष्टाचार, व फ र्जीवाड़ा करने वाले के खिलाफ जनजागरण करने के लिए हाथ सामने कर के प्रतिज्ञा किये। यह कार्यक्रम बहुत ही ओजस्वी व राष्ट्र प्रेम के भावनाओं से ओतप्रोत भरा रहा। यहां भी शासन के कोविड नियमों का भलि-भांति पालन करते हुए संस्था के शिक्षक सुरेंद्र राठिया, नेहा यादव, रथकुमारी, सुमानी, मनीष यादव, खगेश्वर के साथ प्रमुख छात्रों व अन्य कर्मचारियों के बीच ही सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here