Home छत्तीसगढ़ शौच को निकले युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर फेंका, आई...

शौच को निकले युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर फेंका, आई मामूली चोट बड़ा हादसा टला

41
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र के ओंगना गांव किनारे शौच के लिए निकले युवक का हाथी से आमना सामना हो गया इस दौरान हाथी ने युवक को सूंड से पकड़कर फेंक दिया। जिसमे ग्रामीण युवक मेड के उस पार चला गया और उसकी जान बच गई हालांकि युवक को मामूली चोंट जरूर आई है। जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव में हाथी के हमले से ग्रामीण युवक की जान बच गई है इस घटना ने यह कहने को मजबूर कर दिया है युवक किस्मत का धनी है। जाको राखे साइयांएमार सके न कोय कहावत पूरी तरह से ओंगना गांव में चरितार्थ हुआ है बता दें,ओंगना गांव के निवासी फू लसिंह राठिया पिता इन्जोर सिंह राठिया उम्र करीब 25 वर्ष देर रात तकरीबन 11 बजे ओंगना के देवरास जगह की ओर शौच के लिए जा रहा था। उसी दरमियान पहले से वहां मौजूद हाथी उसे सूंड से पकड़ लिया उसके बाद उठाकर फेंक दिया दूर चिटकने के बाद फ ूलसिंह को भागने का मौका मिला और वहीं हाथी भी बाद में वहाँ से निकल गया। बताया जा रहा भय से युवक फूल सिंह रात भर गांव के ही एक बरामदे में रात गुजार कर सुबह घर लौटा तब तक गांव के किसी को भी घटना संबंध में जानकारी नही थी सुबह करीब 10 बजे जब वह खेत काम करने गया तो वहीं बेहोश हो गया होश में आने के बाद फू लसिंह की जुबानी लोगों को हाथी हमले की जानकारी हुई उसके बाद संबंधित वनअधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में तस्दीक किए तो सहीं पाया गया। साथ ही युवक का उपचार कराने विभाग की ओर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण युवक ने इलाज करवाने से मना कर दिया हालांकि उसके पीट और हाथ में हल्के चोट के निशान व खून दिख रहा था बहरहाल वन विभाग की ओर से घटना की कागजी कार्यवाई पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here