Home छत्तीसगढ़ कुएं में गिरा चौसिंगा नस्ल के जानवर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर...

कुएं में गिरा चौसिंगा नस्ल के जानवर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में करवाया उपचार

69
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
गेरसा गांव किनारे सूखे कुंए में गिरा मिला चौसिंगा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय में करवाया उपचार। धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आज सुबह गेरसा गांव से ख़बर मिली कि एक सूखे कुएं में चौसिंगा गिरा हुआ है और गिरकर जख्मी भी हो गया है सूचना पर वन अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र के संबंधित वन अमला तत्काल मौके पे पहुंच ग्रामीणों की मदद से चौसिंगा नस्ल के जानवर को सकुशल कुएं से निकालने रेस्क्यू में जुट गए। जिनमे उन्हें सफ लता भी मिली, तत्पश्चात उसे सुरक्षित जाल में डालकर अधिकारियों के निर्देशानुसार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशुचिकित्सालय ले जाया गया जहां पता चला कि चौसिंगा के बाएं पैर के पास बड़ा कट लग गया है जिसे काफी जद्दोजहद के बाद टांका लगाकर उपचार किया गया। डॉक्टर के अनुसार चौसिंगा जब कुएं में गिरा उस वक्त किसी धार लकड़ी या पत्थर से कट लगा होगा और वह जख्मी हो गया। बहरहाल चौसिंगा के उपचार बाद वन विभाग की टीम उसे अपने कस्टडी में सुरक्षित रखे हुए है डॉक्टर से दोबारा चेकअप कराया जायेगा जब तक कि वह स्वस्थ तौर पे जंगल या अभ्यारण में छोडऩे लायक नहीं हो जाता है फि लहाल घायल चौसिंगा वन विभाग की सुरक्षा में है बता दें,चौसिंगा रेस्क्यू में गेरसा सर्किल अधिकारी, वन कर्मी एवं वन मित्रदल समेत गांव के ग्रामीण शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here