Home छत्तीसगढ़ लैलूंगा क्षेत्र में हाथियों को भगाने की अनूठी परंपरा, हाथी का छठी...

लैलूंगा क्षेत्र में हाथियों को भगाने की अनूठी परंपरा, हाथी का छठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन… छ: गांव के लोग छठी कार्यक्रम में रहे उपस्थित

125
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।

विकासखंड क्षेत्र लैलूंगा के करवारजोर, चिरईखार, ढोर्रोबीजा, टांगरजोर, बेस्कीमुड़ा, मुकडेगा क्षेत्र में लगभग 1 महीने से हाथियों के आतंक से अंचल के ग्रामवासी काफी परेशान है वही 30-40 की संख्या में उपस्थित गजराजों द्वारा लगातार किसानों के फ सल एवं मकान को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा रहे हंै। जिसके कारण क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीणों में काफ ी दहशत का माहौल व्याप्त है। क्षेत्र के ग्रामीणों में इतना दहशत व्याप्त है कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भी हाथियों के बचाव के लिए रतजगा करने पर मजबूर हैं। अंतत: क्षेत्र के लोगों ने परेशान होकर हाथी को भगाने के लिए एक अनूठी परंपरा का पालन करते हुए हाथी के छठी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 4-5 गांव के लगभग 300 ग्रामीण छठी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जंगल में आयोजित छठी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम बैगा तथा रावत समाज के हाथी गोत्र एवं नाई धोबी के साथ रीति रिवाज के अनुरूप पूजा पाठ कर छठी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार मान्यता है कि हाथी का छठी कार्यक्रम आयोजन करने के बाद संतुष्ट होकर हाथी एक क्षेत्र को छोड़कर दूसरे क्षेत्र चले जाते हैं। हाथी भगाने की दिलचस्प एवं अनूठी परंपरा कहें या रूढि़वादी परंपरा, हाथियों से परेशान क्षेत्रवासियों ने पुरानी मान्यता के अनुसार पूजा अर्चना कि यह मान्यता कितने कारगर साबित होती है यह देखने वाली बात होगी वहीं कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here