जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव। जशपुर जिले में कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने लिए दुकानबन्दी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसकी शुरुआत जिले के पत्थलगांव से हो रही है। पत्थलगांव में तेजी से मिल रहे कोरोना मरीज की रफ्तार रोकने के क्रम में पत्थलगांव प्रशासन और व्यापारियों के बीच गुरुवार को एक पत्थलगांव रेस्ट हाउस में बैठक हुई। बैठक में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोलने पर सहमति बनी है। दूध,फ ल, सब्जी, दवा, पेट्रोल पंप पूर्ववत संचालित होती रहेंगी बाकी दुकानें शाम 5 बजे के बाद बंद हो जाएंगी। एसडीएम रामशिला लाल ने व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा रखी और कहा कि हम सब मिलकर इस बीमारी पर विजय प्राप्त करेंगे हमें सावधान सतर्क रहना है बिना मास्क पहने वाले ग्राहकों को सामान नहीं देना है दुकान के बाहर सेनीटाइजर रखना है सोशल डिस्टेंस का पालन करना है बैठक में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश अग्रवाल, रामलाल, अनिल अग्रवाल, अनिल मित्तल, मधुसूदन गोयल, प्रमोद कालू अग्रवाल, अरुण गुप्ता, रिंकू, अशोक अग्रवाल, ज्ञान गंगा, सौरभ शर्मा, मामन शर्मा, मांगेराम जितेंद्र अग्रवाल व अन्य शमिल रहे।